विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक

Fri 30-Jan-2026,07:00 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक Baikunthpur News
  • बैकुंठपुर कॉलेज में सड़क सुरक्षा व साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम.

  • एसपी रविकुमार कुर्रे ने छात्रों को यातायात नियमों का महत्व बताया.

  • डिजिटल फ्रॉड और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग पर विशेष जोर.

Chhattisgarh / Baikunthpur :

Baikunthpur / बैकुंठपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 1 से 31 जनवरी तक पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव पीजी कॉलेज के सभागार में सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध और डिजिटल फ्रॉड विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रविकुमार कुर्रे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.सी. हिमधर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

एसपी रविकुमार कुर्रे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाएं और साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने युवाओं से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने, नशे से दूर रहने और मोबाइल व इंटरनेट का सुरक्षित एवं जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि नियमों की अनदेखी के कारण हर साल हजारों लोगों की जान चली जाती है।

इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने पर कॉलेज परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक रविकुमार कुर्रे को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं जिला यातायात प्रभारी बीरबल राजवाड़े और ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी।