India AI Impact Summit 2026: वेवएक्स ने AI स्टार्टअप्स से मांगे आवेदन
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
India-AI-Impact-Summit-2026-Wavex-Startup-Invitation
समिट से भारत के एआई इकोसिस्टम, निवेश संभावनाओं और नीति-उद्योग सहयोग को नई गति मिलने की उम्मीद।
एवीजीसी-एक्सआर और मीडिया-एंटरटेनमेंट सेक्टर के एआई स्टार्टअप्स को मंत्रालय पवेलियन में विशेष शोकेस मिलेगा।
New Delhi/ नई दिल्ली में 16 से 20 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाला इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 देश के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इकोसिस्टम के लिए एक बड़ा मंच बनने जा रहा है। इसी क्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पहल वेवएक्स ने स्टार्टअप उद्यमों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह समिट भारत मंडपम में आयोजित होगा और इसका उद्देश्य इनोवेटिव एआई समाधानों को सामने लाना तथा स्टार्टअप, नीति-निर्माताओं और उद्योग जगत के बीच सहयोग को मजबूत करना है।
वेवएक्स इस समिट के दौरान एक विशेष स्टार्टअप एग्जिबिशन प्रोग्राम आयोजित करेगा, जिसमें चयनित स्टार्टअप्स को अपने एआई-आधारित उत्पादों और समाधानों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। खासतौर पर एवीजीसी-एक्सआर (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी) सेगमेंट में काम कर रहे एआई स्टार्टअप्स को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पवेलियन में विशेष शोकेस और बिजनेस नेटवर्किंग का मौका दिया जाएगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का पवेलियन मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में उभरती एआई तकनीकों के लिए एक सेंट्रल हब के रूप में कार्य करेगा। यहां स्टार्टअप्स को पॉलिसी मेकर्स, इंडस्ट्री लीडर्स, निवेशकों और वैश्विक हितधारकों से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा। इससे न केवल नए निवेश और साझेदारी की संभावनाएं बनेंगी, बल्कि रचनात्मक और तकनीकी इकोसिस्टम को भी मजबूती मिलेगी।
आयोजकों का मानना है कि इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 स्टार्टअप्स और प्रमुख हितधारकों के बीच संरचित संवाद को बढ़ावा देगा। इससे भारत के एआई इनोवेशन इकोसिस्टम को नई दिशा मिलेगी और देश को वैश्विक एआई हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में मदद मिलेगी।
वेवएक्स, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वेव्स पहल के तहत संचालित एक समर्पित स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म है। यह मीडिया, मनोरंजन और भाषा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देता है। वेवएक्स हैकाथॉन, इन्क्यूबेशन प्रोग्राम, मेंटरशिप और राष्ट्रीय मंचों के जरिए स्टार्टअप्स को सहयोग प्रदान करता है। टी-हब हैदराबाद और आईआईटी दिल्ली के साथ साझेदारी के जरिए वेवएक्स देशभर के नौ प्रमुख इन्क्यूबेशन केंद्रों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।