MP में ट्रेनी विमान 33 केवी लाइन से टकराया, बड़ा हादसा टला, 90 गांवों की बिजली गुल

Mon 08-Dec-2025,11:59 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

MP में ट्रेनी विमान 33 केवी लाइन से टकराया, बड़ा हादसा टला, 90 गांवों की बिजली गुल
  • सिवनी में ट्रेनी विमान 33 केवी बिजली लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दो पायलट सुरक्षित निकले, जबकि 80–90 गांवों की बिजली सप्लाई बाधित रही। जांच जारी।

Delhi / Delhi :

सिवनी/ मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब रेडबर्ड एविएशन का एक ट्रेनी विमान 33 केवी हाई-वोल्टेज बिजली लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना सुकतरा एयरस्ट्रिप के पास आमगांव क्षेत्र की है, जहां शाम करीब 5:45 बजे लैंडिंग के दौरान विमान अचानक नीचे आ गया और दूर से गुजर रही बिजली लाइन से टकराकर खेतों में गिरा। हादसे में विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्य से प्रशिक्षक पायलट और ट्रेनी पायलट दोनों समय रहते बाहर निकल गए और उनकी जान बच गई। दोनों को हल्की चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान की ऊंचाई अचानक कम हो गई थी। कुछ ही सेकंड में उसके पंख 33 केवी लाइन से टकरा गए, जिससे जोरदार धमाका हुआ और चिंगारियां उड़ीं। टक्कर इतनी तीव्र थी कि बिजली लाइन टूटकर जमीन पर गिर गई। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पायलटों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि हादसा कुछ ही पल देर से होता तो परिणाम बेहद गंभीर हो सकते थे।

दुर्घटना के बाद आमगांव, गोपालगंज और आसपास के 80 से 90 गांवों की बिजली आपूर्ति तत्काल प्रभावित हो गई। लाइन टूटने से कई इलाकों में करीब ढाई घंटे तक पूर्णतया ब्लैकआउट रहा। बिजली विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत शुरू कर दी। देर शाम तक कई क्षेत्रों में सप्लाई बहाल कर दी गई, जबकि बाकी में काम जारी रहा।

प्रशासन और पुलिस की टीमें भी फौरन घटनास्थल पर पहुंचीं। सिवनी एसपी सुनील मेहता ने बताया कि ग्रामीणों, पुलिस कर्मियों और बिजली विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया से घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही विमान के शेष हिस्सों को सुरक्षित कर लिया गया है। DGCA और अन्य संबंधित विभागों की टीमें हादसे के तकनीकी कारणों और सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच कर रही हैं।

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि सुकतरा ट्रेनिंग सेंटर के पास इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। इससे ट्रेनिंग क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और एयरस्ट्रिप की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, रेडबर्ड एविएशन और बीएचएल एविएशन विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आने वाले दिनों में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।