विजय दिवस पर अमित शाह का शहीदों को नमन, 1971 युद्ध की वीरगाथा को किया स्मरण
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
विजय दिवस पर अमित शाह ने 1971 युद्ध में शहीद हुए वीरों को नमन कर भारतीय सेनाओं की रणनीतिक क्षमता और पराक्रम को रेखांकित किया।
गृह मंत्री ने कहा कि 1971 की ऐतिहासिक जीत ने भारत को अन्याय के विरुद्ध मानवता की रक्षा करने वाली वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया।
Delhi/ विजय दिवस के अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 1971 के ऐतिहासिक युद्ध में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन किया। सोशल मीडिया मंच X पर साझा संदेश में उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, रणनीतिक कौशल और अद्वितीय पराक्रम को स्मरण किया।
श्री अमित शाह ने कहा कि वर्ष 1971 में आज ही के दिन भारतीय सुरक्षा बलों ने अदम्य साहस और सटीक रणनीति के बल पर पाकिस्तानी सेना को परास्त कर आत्मसमर्पण के लिए विवश किया था। यह विजय न केवल भारत की सैन्य क्षमता का प्रतीक बनी, बल्कि अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध मानवता की रक्षा का वैश्विक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि 1971 की जीत ने भारत को एक सशक्त, निर्णायक और मानवीय शक्ति के रूप में विश्व मंच पर प्रतिष्ठित किया। गृह मंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि देश की आज़ादी, संप्रभुता और अखंडता की रक्षा में शहीदों का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
विजय दिवस के इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे शहीदों के त्याग को स्मरण रखते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें और देश की एकता व सुरक्षा को सर्वोपरि मानें।