राष्ट्रीय बालिका दिवस: अन्नपूर्णा देवी ने बेटियों को बताया सशक्त भारत की नींव

Sat 24-Jan-2026,06:26 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

राष्ट्रीय बालिका दिवस: अन्नपूर्णा देवी ने बेटियों को बताया सशक्त भारत की नींव National-Girl-Child-Day-Annapurna-Devi-Message
  • राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी का संदेश, बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा को बताया सशक्त राष्ट्र की पहचान

  • सुरक्षित, समावेशी और सम्मानजनक वातावरण में बेटियों को आगे बढ़ने का संकल्प लेने का आह्वान

Delhi / New Delhi :

Delhi/ महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर देश की सभी बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सर्वांगीण विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपने संदेश में उन्होंने कहा कि “बालिका देवो भवः” केवल एक विचार नहीं, बल्कि समाज की दिशा तय करने वाला संकल्प है।

उन्होंने कहा कि बालिकाएं समाज की शक्ति और प्रगति का आधार हैं और उनकी शिक्षा, सुरक्षा तथा समान अधिकार सुनिश्चित करना एक सशक्त राष्ट्र की पहचान है। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बालिकाओं के संरक्षण, पोषण, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने देशवासियों से अपील की कि राष्ट्रीय बालिका दिवस केवल एक प्रतीकात्मक दिवस न रहे, बल्कि यह संकल्प का दिन बने। उन्होंने कहा कि हर बालिका को अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिलना चाहिए और इसके लिए सुरक्षित, समावेशी एवं सम्मानजनक वातावरण का निर्माण आवश्यक है।

उन्होंने यह भी कहा कि जब बेटियां आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ती हैं, तो पूरा समाज और राष्ट्र प्रगति करता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उनका संदेश बालिकाओं के अधिकारों, समानता और सशक्तिकरण को लेकर सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।