डोंगरगढ़ पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, आचार्य विद्यासागर को दी श्रद्धांजलि
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Shivraj-Singh-Chouhan-Dongargarh-Vidyasagar-Tribute
GRAMG योजना के तहत रोजगार के दिन बढ़ाकर ग्रामीण विकास और श्रमिकों की आय सशक्त करने पर केंद्र सरकार का जोर।
शिवराज सिंह चौहान ने डोंगरगढ़ में आचार्य विद्यासागर महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया।
Dongargarh/ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का छत्तीसगढ़ प्रवास धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संदेशों से भरपूर रहा। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ पहुंचकर उन्होंने जैन तीर्थ चंद्रगिरि में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के द्वितीय समाधि स्मृति महोत्सव में सहभागिता की। मंत्री ने समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि यह स्थान आज भी करुणा, तप और आत्मिक ऊर्जा का केंद्र है।
इस अवसर पर उन्होंने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज पर आधारित अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम एवं संग्रहालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आचार्य श्री के विचार केवल आध्यात्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन को दिशा देने वाले हैं। स्वदेशी, संयम और आत्मनिर्भरता के उनके संदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
अपने प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान जैन समाज और मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई।
मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने भावुक शब्दों में कहा कि आचार्य श्री को नमन करते समय आज भी उनकी करुणामयी दृष्टि और आशीर्वाद का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे संत विरले होते हैं, जिनका प्रभाव पीढ़ियों तक समाज को दिशा देता है।
GRAMG योजना पर चर्चा करते हुए मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मनरेगा की कमियों को दूर करते हुए रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 किया गया है। इसके लिए 1 लाख 51 हजार 282 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे ग्रामीण श्रमिकों को सीधा लाभ मिलेगा और गांवों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री गजेंद्र यादव, सांसद संतोष पांडे, जैन समाज के प्रतिनिधि और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।