लखनऊ बाबूखेड़ा हत्या मामला: रेनू यादव की हत्या, बेटे निखिल लापता
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Lucknow Babu Kheda murder
लखनऊ बाबूखेड़ा में रेनू यादव की निर्मम हत्या.
बेटा निखिल लापता, पुलिस ने खोज अभियान शुरू किया.
लूट का मामला संदिग्ध, सीसीटीवी फुटेज में निखिल संदिग्ध.
Babu Kheda / लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के बाबूखेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बुधवार रात को 42 वर्षीय रेनू यादव की उनके घर में निर्मम हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर रेनू के सिर और चेहरे पर कई वार किए गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह मामला लूट का भी प्रतीत होता है, क्योंकि घर से नकदी और जेवरात चोरी किए गए हैं। मृतका के छोटे बेटे निखिल की भी तलाश की जा रही है, जो घटना के समय घर पर अकेला था और अब लापता है।