जूना-पानी चौक के छोटा हांथी ने महिंद्रा XUV300 को मारी टक्कर
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
जूना-पानी चौक के छोटा हांथी ने महिंद्रा XUV300 को मारी टक्कर
वर्धा के जूना-पानी चौक पर एक छोटा हाथी वाहन ने महिंद्रा XUV300 को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों वाहन आपस में फंस गए।
घटना में किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।
वर्धा/वर्धा के जूना-पानी चौक के नजदीक, जूना-पानी चौक से समृद्धि मार्ग की तरफ जाने वाले मार्ग पर कुछ दूर ही एक छोटा हांथी ने महिंद्रा XUV300 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। महिंद्रा XUV300 जिसका नंबर MH 49 BR 1535 है को अचानक से छोटा हांथी ने पीछे से ठोंक दिया। घटना 3 जनवरी को शाम लगभग 8 बजे के आसपास घटी, जब महिंद्रा XUV300 के चालक ने ब्रेक लगा दी, छोटा हांथी चालक अपनी गाड़ी को संभाल नहीं पाया और महिंद्रा XUV300 तेजी से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी की छोटा हांथी और महिंद्रा XUV300 आपस में फस गए। दुर्घटना के कारण आस-पास तमाम लोग आ गए सभी की मसक्कत के बाद दोनों गाड़ियों को अलग किया जा सका। दुर्घटना में किसी के कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर तत्काल पुलिस के आ जाने से मामला शांत हुआ। हालाँकि दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।