कोकराझार हिंसा: दो की मौत के बाद सेना तैनात, हालात नियंत्रण में

Wed 21-Jan-2026,06:03 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

कोकराझार हिंसा: दो की मौत के बाद सेना तैनात, हालात नियंत्रण में Kokrajhar Violence
  • कोकराझार में भीड़ हिंसा के बाद सेना की तैनाती.

  • बोडो और आदिवासी समुदायों के बीच झड़प, दो की मौत.

  • सुरक्षा बढ़ी, राहत शिविर स्थापित, हालात नियंत्रण में.

Assam / Kokrajhar :

Kokrajhar / असम के कोकराझार जिले में हालात उस वक्त तनावपूर्ण हो गए, जब भीड़ हिंसा में दो लोगों की मौत के बाद बोडो और आदिवासी समुदायों के बीच झड़पें भड़क उठीं। स्थिति को संभालने के लिए संवेदनशील इलाकों में सेना की तैनाती की गई है। रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, मंगलवार रात से सेना ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर करीगांव और आसपास के क्षेत्रों में गश्त शुरू कर दी है। लोगों में भरोसा बनाए रखने के लिए बुधवार को फ्लैग मार्च भी किया जाएगा। फिलहाल जिले में सेना की चार टुकड़ियां तैनात हैं और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

घटना की शुरुआत सोमवार रात हुई, जब एक वाहन से दो आदिवासी युवकों को टक्कर लग गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने वाहन में सवार बोडो लोगों पर हमला कर दिया और गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। हालात बिगड़ने पर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया गया और पुलिस चौकी पर भी हमला हुआ। प्रशासन का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और राहत शिविरों में प्रभावित लोगों को सुरक्षित रखा गया है।