ब्रह्मपुत्र में नाव हादसा: असम के बारपेटा में नाव पलटी, चार बच्चों समेत छह लोग लापता

Tue 27-Jan-2026,11:13 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

ब्रह्मपुत्र में नाव हादसा: असम के बारपेटा में नाव पलटी, चार बच्चों समेत छह लोग लापता Assam Boat Accident
  • ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटने से 6 लोग लापता, 4 बच्चे शामिल.

  • एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें चला रही हैं रेस्क्यू ऑपरेशन.

  • नाव में लाइफ जैकेट नहीं होने की बात सामने आई.

Assam / Barpeta :

Barpet / सूत्रों के मुताबिक, असम के बारपेटा जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव पलटने से कम से कम छह लोग लापता हो गए हैं, जिनमें चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा बारपेटा जिले के रामपुर इलाके में उस समय हुआ, जब एक यात्री नाव राहपर से बोरघुल चर की ओर जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, नाव में करीब 22 लोग सवार थे। नदी के बीच पहुंचते ही नाव कथित तौर पर तेज भंवर में फंस गई, जिससे संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। अचानक हुए इस हादसे से नाव में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग तैरकर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे, जबकि कुछ को पास से गुजर रही दूसरी नाव की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बारपेटा जिले के सीनियर पुलिस अधीक्षक सुशांत बिस्वा सरमा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें मौके पर पहुंच गईं और पुलिस के साथ मिलकर तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। नदी में तेज बहाव और गहराई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी चुनौतियां आ रही हैं, फिर भी टीमें लगातार प्रयास में जुटी हुई हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नाव में सवार यात्रियों के लिए लाइफ जैकेट की कोई व्यवस्था नहीं थी। यही वजह है कि हादसे के समय कई लोग खुद को बचाने में असमर्थ रहे। इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। उनका कहना है कि ब्रह्मपुत्र जैसी विशाल और खतरनाक नदी में चलने वाली नावों में सुरक्षा मानकों का पालन बेहद जरूरी है, लेकिन अक्सर इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बरपेटा रिवेन्यू सर्कल के फील्ड ऑफिसर ज्योतिर्मय चौधरी ने बताया कि अधिकांश यात्रियों को समय रहते बचा लिया गया, लेकिन अभी भी छह लोग लापता हैं। लापता लोगों की पहचान सुकुरजन नेसा (45), अमीना परबीन (8), मधु मियां (60), आर्यन इस्लाम (4), जुनुफा यास्मीन (5) और एक अन्य व्यक्ति के रूप में की गई है। इनमें चार बच्चे होने से चिंता और भी गहरी हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि नाव का पायलट भी इस हादसे में घायल हुआ है और फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जैसे ही उसकी हालत स्थिर होगी, उससे पूछताछ कर हादसे के सही कारणों का पता लगाया जाएगा। प्रशासन ने इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि नाव पलटने की असली वजह क्या थी और इसमें किसी तरह की लापरवाही तो नहीं बरती गई।

फिलहाल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें ब्रह्मपुत्र नदी में लापता लोगों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। जिला प्रशासन ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। पूरे इलाके में इस हादसे को लेकर शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है, और लोग लापता लोगों के सुरक्षित मिलने की दुआ कर रहे हैं।