बजट सत्र का तीसरा दिन
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Budget-Session-2026-Day-3-Economic-Survey-Debate
संसद के बजट सत्र 2026 के तीसरे दिन आर्थिक सर्वे 2025-26 पर चर्चा, विपक्ष महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है।
आर्थिक सर्वे को बजट 2026-27 की दिशा तय करने वाला अहम दस्तावेज माना जा रहा है, जिसमें GDP ग्रोथ और रोजगार पर फोकस है।
सरकार ने संसद में शांतिपूर्ण चर्चा की अपील की, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव भी आज की कार्यवाही में शामिल।
Delhi/ संसद के बजट सत्र 2026 का आज तीसरा दिन है और दोनों सदनों में आर्थिक मुद्दों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज रहने की संभावना है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 के बाद आज लोकसभा और राज्यसभा में इस अहम दस्तावेज पर चर्चा हो सकती है। आर्थिक सर्वे को देश की अर्थव्यवस्था की “हेल्थ रिपोर्ट” माना जाता है, जो आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 की दिशा तय करता है।
आर्थिक सर्वे 2025-26 में GDP ग्रोथ, महंगाई दर, रोजगार की स्थिति, कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था, बैंकिंग सेक्टर, निवेश माहौल और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास जैसे प्रमुख पहलुओं का विस्तृत आकलन किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने आर्थिक स्थिरता, दीर्घकालिक विकास और रोजगार सृजन पर जोर दिया है। वहीं विपक्ष का दावा है कि जमीनी हकीकत सर्वे में दिखाई गई तस्वीर से अलग है।
आज संसद में आर्थिक सर्वे की सिफारिशों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने के आसार हैं। विपक्षी दल महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय में ठहराव और बढ़ती आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठ सकते हैं। खासकर खाद्य वस्तुओं की कीमतों, युवाओं के रोजगार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की स्थिति पर सरकार से जवाब मांगा जा सकता है।
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि सरकार आर्थिक सर्वे पर हर मुद्दे पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर भी सदन में बहस होगी। रिजिजू ने विपक्ष से अपील की कि संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने दिया जाए, ताकि आम जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सके।
आज संसद में आर्थिक सर्वे 2025-26 की प्रमुख सिफारिशों के अलावा महंगाई नियंत्रण, रोजगार सृजन और किसानों के हितों से जुड़े सवाल केंद्र में रह सकते हैं। बजट से पहले आर्थिक हालात पर विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी चर्चा का विषय बनेंगी।
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश करेंगी। यह उनका लगातार आठवां बजट होगा। बजट सत्र 2026 की शुरुआत 28 जनवरी को हुई थी। इसका पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रस्तावित है।