Nagpur Manpa Election 2025 घोषित: 38 वार्ड, 151 सीटें, आचार संहिता लागू

Wed 17-Dec-2025,01:39 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Nagpur Manpa Election 2025 घोषित: 38 वार्ड, 151 सीटें, आचार संहिता लागू Nagpur-Manpa-Election-2025
  • नागपुर मनपा चुनाव 2025 का कार्यक्रम घोषित.

  • 38 वार्ड, 151 सीटों पर जोनवार मतदान.

  • 15 दिसंबर से आदर्श आचार संहिता लागू.

Maharashtra / Nagpur :

Nagpur / कई वर्षों से लंबित नागपुर महानगरपालिका चुनाव प्रक्रिया को लेकर आखिरकार राज्य निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कार्यक्रम जारी होते ही 15 दिसंबर से पूरे नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इस संबंध में नागपुर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने महानगरपालिका मुख्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में मीडिया को विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. चौधरी ने बताया कि नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र में कुल 38 प्रभाग बनाए गए हैं, जिनके अंतर्गत 151 सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा। प्रशासनिक सुविधा के लिए इन सभी प्रभागों को 10 जोनों में विभाजित किया गया है। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, नागपुर मनपा चुनाव के लिए कुल 24 लाख 83 हजार 112 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें लगभग 12 लाख महिला मतदाता, 12 लाख पुरुष मतदाता और 256 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 3,167 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और करीब 18,000 अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। जोनवार मतदान 1 जनवरी से 10 जनवरी के बीच कराया जाएगा। वहीं, उम्मीदवारों के लिए अधिकतम चुनावी खर्च की सीमा 15 लाख रुपये निर्धारित की गई है।

मनपा आयुक्त ने मतदाताओं से अपील की कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के ‘मताधिकार’ मोबाइल ऐप का उपयोग करें। इस ऐप के माध्यम से मतदाता अपना नाम, मतदान केंद्र का पता और अपने प्रभाग के उम्मीदवारों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। ऐप में मतदाता अपना पूरा नाम या EPIC नंबर डालकर विवरण देख सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

इसके अलावा, मतदाता https://mahasecvoterlist.in/ वेबसाइट पर जाकर भी वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। आने वाले दिनों में राजनीतिक दलों की रणनीति, उम्मीदवारों की घोषणा और गठबंधनों को लेकर सियासी हलचल तेज होने की पूरी संभावना है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नागपुर मनपा चुनाव 2025 में जनता किसे अपना समर्थन देती है।