भारत बनाम न्यूजीलैंड: चौथा टी20 50 रन से हारा भारत
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
India-Vs-New-Zealand-4th-T20-Match-Result-2026
शिवम दुबे की 15 गेंदों में अर्धशतक वाली विस्फोटक पारी भी भारत को हार से नहीं बचा सकी।
सीरीज में न्यूजीलैंड की वापसी, स्कोर 3-1, अब तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा आखिरी मुकाबला।
Vishakhapatnam/ बुधवार को खेले गए चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने हर विभाग में भारत पर दबदबा बनाए रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए। ओपनर टिम साइफर्ट ने आक्रामक अंदाज में 62 रनों की पारी खेली, जबकि डेवोन कॉनवे ने 44 और डेरिल मिचेल ने 39 रन का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजी में कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह सबसे सफल रहे, जिन्होंने 2-2 विकेट झटके, लेकिन बाकी गेंदबाज रन रोकने में नाकाम रहे।
216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ाती रही। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और दबाव लगातार बढ़ता गया। इस मुश्किल स्थिति में शिवम दुबे ने तूफानी बल्लेबाजी कर मुकाबले में जान फूंकी। दुबे ने मात्र 23 गेंदों पर 65 रन बनाए और सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी है। उन्होंने अपनी पारी में 7 गगनचुंबी छक्के लगाए, लेकिन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
दुबे के अलावा रिंकू सिंह ने 39 रन और संजू सैमसन ने 24 रन बनाकर कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत की राह पर नहीं ले जा सके। पूरी भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड की जीत में गेंदबाजों की भूमिका अहम रही। कप्तान मिचेल सैंटनर ने शानदार कप्तानी करते हुए 3 विकेट झटके। जैकब डफी और ईश सोढ़ी को 2-2 सफलता मिली, जबकि मैट हेनरी और जैक फाउल्केस ने 1-1 विकेट लिया।
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में वापसी करते हुए स्कोर 3-1 कर लिया है। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, जहां भारत 4-1 से सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा, जबकि न्यूजीलैंड सम्मान बचाने की कोशिश करेगा।