IAS दीपक सोनी को राष्ट्रीय सम्मान: जल संरक्षण और नवाचारों की मिसाल
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार तक विकास मॉडल रचने वाले अधिकारी को मिला बड़ा सम्मान
दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार तक नवाचारों और जमीनी पहल के लिए मशहूर।
राष्ट्रपति की उपस्थिति में एक करोड़ रुपये और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित।
जल संरक्षण में उत्कृष्ट कार्यों के लिए IAS दीपक सोनी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित।
Chhattisgarh/ युवा IAS अधिकारी दीपक सोनी को जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की मौजूदगी में एक करोड़ रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। दीपक सोनी, जो वर्तमान में बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर हैं, ने नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से लेकर तनावग्रस्त बलौदाबाजार तक, जहां भी उन्हें जिम्मेदारी मिली, वहां विकास की नई मिसाल पेश की है। उनकी कार्यशैली और नवाचारों के कारण वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
2011 बैच के IAS अधिकारी हैं सोनी दीपक
सोनी छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले हैं और साल 2011 के आईएएस अधिकारी हैं। बलौदाबाजार जिले में उन्होंने जल संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर काम कर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। यह उपलब्धि केवल बलौदाबाजार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इससे पहले भी उन्होंने विभिन्न जिलों में नवाचारों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उनके कार्यों की चर्चा देशभर में होती रही है।
जहां गए वहीं किए नवाचार
इससे पहले दीपक सोनी की पोस्टिंग रायपुर, सूरजपुर, बस्तर के दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिलों में भी रही है। दंतेवाड़ा में तैनाती के दौरान उन्होंने जिले की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री की शुरुआत की, जिससे दंतेवाड़ा को एक नई पहचान मिली और हजारों महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर खुले। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सरेंडर नक्सलियों को रोजगार से जोड़ने की पहल की और नक्सल प्रभावित इलाकों में स्वयं बाइक पर सवार होकर ग्रामीणों तक मूलभूत सुविधाएं और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाईं। इन कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना हुई थी। कोंडागांव जिले में भी उनकी कई उपलब्धियां दर्ज हैं।
ओपी चौधरी के इस्तीफे के बाद संभाली कमान
रायपुर के कलेक्टर ओपी चौधरी के इस्तीफे के बाद दीपक सोनी ने जिला पंचायत सीईओ के पद से कलेक्टर रायपुर की कमान संभाली थी। ओपी चौधरी वर्तमान में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री हैं। साल 2024 में, विष्णु सरकार ने दीपक सोनी को बलौदाबाजार का कलेक्टर नियुक्त किया, जब जिला आगजनी की घटनाओं और तनावपूर्ण माहौल से गुजर रहा था। कलेक्टोरेट को आग के हवाले कर दिया गया था और माहौल बेहद तनावपूर्ण था। उन्होंने कमान संभाली, लोगों से मुलाकातें कीं और सरकार की योजनाओं पर उसी जुनून के साथ काम शुरू किया। इसका परिणाम यह हुआ कि उनके कार्यों की गूंज दिल्ली तक पहुंची और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।