ईरान-इजरायल टकराव चरम पर, 100+ ड्रोन हमले और जवाबी एयरस्ट्राइक

Fri 13-Jun-2025,05:06 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

ईरान-इजरायल टकराव चरम पर, 100+ ड्रोन हमले और जवाबी एयरस्ट्राइक परमाणु ठिकानों पर हमलों के जवाब में ईरान का इजरायल पर बड़ा ड्रोन हमला, IDF ने 100 से ज्यादा ठिकानों पर की जवाबी कार्रवाई
  • ईरान ने इजरायल पर 100+ ड्रोन से हमला किया।

  • इजरायल ने 330 बम गिराकर जवाबी कार्रवाई की।

  • अमेरिका पर ईरान ने लगाया हमले का आरोप।

Tehran Province / Tehran :

Iran / मिडिल ईस्ट में तनाव अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। ईरान ने 100 से अधिक हथियारबंद ड्रोन इजरायल की ओर भेजे हैं। यह हमला ऑपरेशन राइज़िंग लॉयन के जवाब में किया गया है, जिसमें इजरायल ने ईरान के परमाणु केंद्रों और वैज्ञानिकों को निशाना बनाया था। तेहरान ने इस हमले को अपनी संप्रभुता और रक्षा क्षमता की मजबूती के रूप में प्रस्तुत किया है। ईरान का कहना है कि उसके पास परमाणु तकनीक और मिसाइल विकास का पूरा अधिकार है, और अब दुनिया इसे बेहतर समझ रही है।

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि इजरायल की ओर से हुआ हमला अमेरिका की जानकारी और मंजूरी के बिना संभव नहीं था। उन्होंने अमेरिका को इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार ठहराया और चेतावनी दी कि इसके खतरनाक परिणाम होंगे।

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की है कि ईरान की ओर से 100 से ज्यादा ड्रोन्स लॉन्च किए गए हैं, जो इजरायल पर हमले की तैयारी में हैं। IDF प्रवक्ता एफी डेफ्रिन ने बताया कि इन ड्रोनों को पहुंचने में कुछ घंटे लग सकते हैं। वहीं, इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 200 से ज्यादा फाइटर जेट्स की मदद से ईरान के 100 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें 330 से ज्यादा गोला-बारूद का इस्तेमाल किया गया है। हालात बेहद संवेदनशील हो चुके हैं और युद्ध की आहट स्पष्ट सुनाई देने लगी है।