DD NEWS न्यूज पर क्रिएटर्स कॉर्नर लॉन्च

Fri 09-Jan-2026,06:21 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

DD NEWS न्यूज पर क्रिएटर्स कॉर्नर लॉन्च DD-News-Creators-Corner-Launch
  • कार्यक्रम में समाचार, कला, संस्कृति, शिक्षा, विज्ञान, पर्यावरण, स्वास्थ्य और मनोरंजन पर सामग्री प्रदर्शित की जाएगी।

  • यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑरेंज इकोनॉमी विजन और डिजिटल रचनाकार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के अनुरूप है।

Delhi / New Delhi :

नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को मान्यता देने और उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने के विजन के अनुरूप, प्रसार भारती ने डीडी न्यूज पर “क्रिएटर्स कॉर्नर” लॉन्च किया है। यह विशेष मंच देश भर के डिजिटल क्रिएटर्स द्वारा बनाई गई विविध सामग्री को प्रदर्शित करेगा और उन्हें राष्ट्रीय दर्शकों तक पहुँच प्रदान करेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री के ऑरेंज इकोनॉमी विजन के अनुरूप है और डीडी न्यूज को डिजिटल रचनाकारों के लिए एक सशक्त मंच बनाएगी।

क्रिएटर्स कॉर्नर में समाचार, समसामयिक मामले, संस्कृति, यात्रा, खानपान, कला, संगीत, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और तकनीक, पर्यावरण, सतत विकास और प्रेरक कहानियों सहित विषयों की विस्तृत श्रृंखला को दर्शकों के समक्ष पेश किया जाएगा। यह कार्यक्रम सोमवार से शुक्रवार तक शाम 7:00 बजे प्रसारित होगा, और अगले दिन सुबह 9:30 बजे इसका पुनः प्रसारण किया जाएगा। प्रत्येक एपिसोड में चार से छह वीडियो या रील दिखाई जाएंगी।

डॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि यह पहल देश के छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वतंत्र क्रिएटर्स को बड़े स्टूडियो की आवश्यकता के बिना अपने कंटेंट को साझा करने और आजीविका कमाने में मदद करेगी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने बताया कि क्रिएटर्स कॉर्नर धीरे-धीरे सभी दूरदर्शन चैनलों पर विस्तारित होगा, जिससे विभिन्न भाषाओं और क्षेत्रों के रचनाकारों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा।

यह पहल डिजिटल अर्थव्यवस्था और रचनाकार इकोसिस्टम के लिए महत्वपूर्ण कदम है। प्रसार भारती के माध्यम से रचनाकारों को गुणवत्ता संपन्न सामग्री का निर्माण और व्यापक दर्शकों तक पहुँच का अवसर मिलेगा, जबकि संस्था युवा दर्शकों के साथ जुड़ते हुए विविध और नवीन सामग्री प्रदान करेगी।