Bhikhampur Khiri | भीखमपुर खीरी में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से जाम, पुलिस की लापरवाही उजागर

Tue 23-Dec-2025,11:28 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Bhikhampur Khiri | भीखमपुर खीरी में ओवरलोड गन्ना ट्रकों से जाम, पुलिस की लापरवाही उजागर Bhikhampur-News
  •  ओवरलोड गन्ना ट्रकों से सड़क पर खतरा.

  •  ट्रक पलटने से लखीमपुर–मोहम्मदी मार्ग जाम.

  • पुलिस देरी से पहुंची, लोग रहे परेशान.

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

Bhimkhampur Khiri / भीखमपुर खीरी से एक बार फिर लापरवाही भरी तस्वीर सामने आई है, जहां ओवरलोड और ओवरहाइट गन्ना लदे ट्रक ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी। लखीमपुर–मोहम्मदी मार्ग पर भीखमपुर नहर पुल के पास गन्ने से भरा एक ट्रक इस कदर ओवरलोड था कि गन्ना ट्रक से बाहर लटक रहा था। इसी दौरान पास ही दूसरे ट्रक के पलट जाने से सड़क पर जाम लग गया, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्कूली बच्चे, काम पर जाने वाले लोग और एंबुलेंस जैसे जरूरी वाहन भी जाम में फंसे नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर ओवरलोड गन्ना ट्रकों की आवाजाही आम बात हो गई है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं।

हैरानी की बात यह रही कि भीखमपुर पुलिस पिकेट के पास जाम लगने के बावजूद मितौली पुलिस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची। लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी देखी गई। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।