बहराइच में पुलिस-गौकश मुठभेड़: मुड़ियाडीह जंगल में हॉफ इनकाउंटर, जाफर घायल, तीन गिरफ्तार

Thu 22-Jan-2026,02:21 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बहराइच में पुलिस-गौकश मुठभेड़: मुड़ियाडीह जंगल में हॉफ इनकाउंटर, जाफर घायल, तीन गिरफ्तार Bahraich Encounter
  • मुड़ियाडीह जंगल में पुलिस और गौकशों के बीच हॉफ इनकाउंटर.

  • जाफर घायल, हकीम और रिजवान गिरफ्तार, एक आरोपी फरार.

  • तमंचा, कारतूस और गौवंश का मांस बरामद.

Uttar Pradesh / Bahraich :

Bahraich / बहराइच जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ियाडीह गांव के जंगल में गुरुवार सुबह पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस टीम को जंगल में गौवंश का वध कर मांस ले जाए जाने की पुख्ता सूचना मिली थी। समय रहते कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न केवल गौकशी की कोशिश को नाकाम किया, बल्कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता भी हासिल की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जरवल रोड थाना प्रभारी संतोष सिंह को सुबह मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मुड़ियाडीह जंगल में कुछ लोग गौवंश का वध कर उसका मांस ले जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम गठित की। इस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक बिंदेश्वरी प्रसाद, उप निरीक्षक दिनेश कुशवाहा सहित आरक्षी शुभांशु, रामसागर, रणजीत सिंह और राजीव यादव शामिल थे। पुलिस टीम सुबह करीब 6:30 बजे जंगल क्षेत्र में पहुंची और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की।

जंगल में पुलिस को तीन लोग कटे हुए गौवंश के मांस, बांका और रस्सी के साथ दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें घेरने की कोशिश की तो सभी आरोपी मौके से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। हालात को देखते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें मुड़ियाडीह निवासी जाफर के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही जाफर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू में ले लिया।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर जाफर के दो अन्य साथियों—गोंडा जिले के हकीम और रिजवान—को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, एक अन्य बदमाश अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।

घायल जाफर को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, बांका, रस्सी और कटे हुए गौवंश का मांस बरामद किया है। उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और फरार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

इस कार्रवाई के बाद जरवल रोड और आसपास के इलाकों में पुलिस की सतर्कता और बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गौकशी और गौ तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।