कबाड़ और शराब माफिया पर बड़ा एक्शन

Thu 22-Jan-2026,12:48 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

कबाड़ और शराब माफिया पर बड़ा एक्शन Illegal-Scrap-Liquor-Mafia-Crackdown-Chhattisgarh
  • जिले में एक साथ की गई छापेमारी में 17 कबाड़ माफिया गिरफ्तार और करीब पांच करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई।

  • राजनांदगांव में 214 मामलों में 1615 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त कर शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा गया।

Chhattisgarh / Raigarh :

Raigard/ जिले में पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ कई इलाकों में छापेमारी की। इस व्यापक अभियान के तहत कुल 17 अवैध कबाड़ कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कोतवाली, पूंजीपथरा, पुसौर, चक्रधरनगर, खरसिया सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 120 टन 331 किलो अवैध कबाड़ बरामद किया। इसके साथ ही ट्रक, हाईवा, माजदा और पिकअप जैसे कुल 14 वाहन भी जब्त किए गए हैं। जब्त की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ 90 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर भेजते हुए कबाड़ नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।

इधर, राजनांदगांव जिले में भी अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार कड़ा अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देश और प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में पिछले तीन महीनों से विशेष जांच और कार्रवाई की जा रही है।

इस अभियान के तहत महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से लाई जा रही निर्मित शराब तथा स्थानीय स्तर पर तैयार की जा रही हाथ भट्ठी मदिरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने अब तक कुल 214 प्रकरण दर्ज किए हैं और 1615.48 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसके अलावा अवैध परिवहन में प्रयुक्त 3 वाहनों को भी जब्त किया गया।

सभी मामलों में संबंधित धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिला प्रशासन ने होटल, ढाबों और लाइसेंसी शराब दुकानों की नियमित जांच के निर्देश भी दिए हैं, ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

प्रशासन का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना है, बल्कि इससे जुड़े अपराधों और स्वास्थ्य जोखिमों को भी कम करना है। जिला प्रशासन का लक्ष्य राजनांदगांव को अवैध शराब मुक्त जिला बनाना और कानून का शासन सख्ती से लागू करना है।