कृषि योजनाओं की समीक्षा बैठक: बजट उपयोग में तेजी लाने के निर्देश
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Agriculture-Minister-Review-Meeting-Budget-Utilisation
समीक्षा बैठक में PM-RKVY, कृषोन्नति योजना, पीएम-किसान और फसल बीमा योजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।
केंद्र ने बीज-उर्वरक उपलब्धता, किसानों के सत्यापन और केंद्र-राज्य समन्वय को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया।
New Delhi/ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (PM-RKVY), कृषोन्नति योजना (KY) सहित विभिन्न केंद्रीय कृषि योजनाओं की प्रगति, बजट आवंटन और उपयोग की स्थिति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई बार छोटे प्रशासनिक और प्रक्रियागत कारणों से बजट के उपयोग में अनावश्यक देरी हो जाती है, जिसका सीधा असर योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर पड़ता है। उन्होंने राज्यों को स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए आवंटित बजट का पूर्ण उपयोग मार्च माह से पहले सुनिश्चित किया जाए।
श्री चौहान ने कहा कि यदि राज्य समय पर बजट खर्च नहीं कर पाते हैं, तो इसका नुकसान अंततः राज्यों और किसानों दोनों को उठाना पड़ता है। उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे पूर्व नियोजित रणनीति बनाकर बजट का उपयोग करें, ताकि किसानों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे और केंद्र सरकार से अगली किस्त बिना किसी बाधा के जारी हो सके।
केंद्रीय मंत्री ने पीएम-किसान योजना के अंतर्गत पात्र किसानों के शीघ्र सत्यापन पर जोर दिया। इसके साथ ही फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को शामिल करने और बीमा दावों के समयबद्ध निपटान को प्राथमिकता देने की आवश्यकता बताई। बैठक में बीज और उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता, संतुलित उपयोग और केंद्र राज्य समन्वय को और मजबूत करने पर भी चर्चा हुई।
इस उच्चस्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड और मिजोरम के कृषि मंत्रियों ने भाग लिया। साथ ही कृषि मंत्रालय के सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने राज्यों को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार किसानों के हित और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए निरंतर सहयोग करती रहेगी।