एनएच-730: फरधान रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन टला, निर्माण में खामियां देख डीएम ने किया इनकार

Sun 25-Jan-2026,06:26 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

एनएच-730: फरधान रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन टला, निर्माण में खामियां देख डीएम ने किया इनकार Faradhan Railway Over Bridge, Dm Inspection
  • फरधान रेलवे ओवर ब्रिज के उद्घाटन पर लगी रोक.

  • डीएम ने निर्माण में खामियां पाकर जताई नाराजगी.

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

Lakhimpur / एनएच-730 पर बने फरधान रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन उस वक्त खटाई में पड़ गया, जब उद्घाटन के लिए मौके पर पहुंचीं जिलाधिकारी ने निर्माण की हकीकत खुद देख ली। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सड़क और पुल से जुड़ी कई गंभीर खामियों को नोटिस किया, जिसके बाद उन्होंने उद्घाटन करने से साफ इनकार कर दिया।

डीएम के सामने ही कार्यदाई संस्था और ठेकेदारों की लापरवाही उजागर हो गई। कहीं सड़क की फिनिशिंग अधूरी थी, तो कहीं निर्माण मानकों की अनदेखी साफ नजर आई। कुछ हिस्सों में सड़क उखड़ी हुई दिखी, जबकि सुरक्षा मानकों से जुड़ी जरूरी व्यवस्थाएं भी अधूरी पाई गईं। डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और ठेकेदारों से सख्त सवाल किए और नाराजगी जाहिर की।

जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि अधूरी और खराब गुणवत्ता वाली सड़क का उद्घाटन किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पहले सभी खामियों को दूर किया जाए, निर्माण कार्य को मानकों के अनुसार पूरा किया जाए, उसके बाद ही उद्घाटन की तारीख तय होगी। डीएम के इस फैसले को जनता के हित में उठाया गया सख्त कदम माना जा रहा है।