बलौदाबाजार इस्पात प्लांट हादसा: 6 मृत, 5 घायल
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Balodabazar-Steel-Plant-Accident-6-Dead-5-Injured
बलौदाबाजार में इस्पात पावर प्लांट हादसे में 6 मजदूरों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल, बिलासपुर में इलाज जारी।
हादसे के बाद प्लांट पर सुरक्षा जांच और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने का दावा किया।
Baloda Bajar/ बलौदाबाजार जिले के भाटापारा तहसील अंतर्गत ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात एंड एनर्जी इस्पात पावर प्लांट में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उच्च उपचार के लिए बिलासपुर स्थित बर्न एवं ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कराया गया। कारखाना प्रबंधन ने मृतक और घायल श्रमिकों के परिवारों के लिए मुआवजे और जीवनयापन भत्ते की घोषणा की।
पावर प्लांट में हुए इस हादसे में मृतक सभी श्रमिक बिहार के ग्राम गोटीबांध के निवासी थे। मृतकों में विनय भुईया (39 वर्ष), बद्री भुईया (52 वर्ष), सुंदर भुईया (49 वर्ष), श्रवण भुईया (22 वर्ष), जितेंद्र भुईया (37 वर्ष) और राजदेव भुईया (22 वर्ष) शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल श्रमिकों में बिहार और झारखंड के निवासी शामिल हैं।
कारखाना प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अलावा कर्मचारी क्षतिपूर्ति कोष और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के माध्यम से औसतन 25 लाख रुपये और पेंशन का लाभ मिलेगा, जिससे प्रत्येक परिवार को कुल मिलाकर लगभग 45 लाख रुपये की सहायता प्राप्त होगी।
घायलों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के माध्यम से इलाज के साथ-साथ कार्य पर वापसी तक जीवनयापन भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। हादसे के बाद सुरक्षा के दृष्टिगत प्लांट पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने प्लांट परिसर और आसपास की कानून व्यवस्था बनाए रखने का दावा किया है।
हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मृतक और घायलों के परिवारों से संपर्क किया। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की पूर्ण जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दर्दनाक घटना ने मजदूर सुरक्षा और प्लांट सुरक्षा मानकों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्लांटों में नियमित सुरक्षा प्रशिक्षण और उचित उपकरणों के अभाव में ऐसे हादसे बार-बार हो सकते हैं।