जांजगीर-चांपा में बंदर ने 20 दिन की बच्ची कुएं में फेंकी

Fri 23-Jan-2026,02:06 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

जांजगीर-चांपा में बंदर ने 20 दिन की बच्ची कुएं में फेंकी Janjgir-Champa-Baby-Saved-Monkey-Incident
  • जांजगीर-चांपा में बंदर ने 20 दिन की बच्ची को गोद से छीन कुएं में फेंका, ग्रामीण और नर्स की तत्परता से बच्ची बची।

     

  • डायपर और CPR की मदद से मासूम बच्ची की जान बची, प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में हालत स्थिर बताई गई।

Chhattisgarh / Janjgir-Champa :

जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नैला थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में एक बेहद डरावनी घटना सामने आई, जब 20 दिन की दूधमुंही बच्ची को अचानक बंदर ने मां की गोद से छीन लिया और पास के कुएं में फेंक दिया। हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता, डायपर की सुरक्षा और मौके पर मौजूद नर्स राजेश्वरी राठौर की CPR कौशल ने मासूम बच्ची की जान बचा ली। बच्ची की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

अरविंद राठौर की पत्नी घर पर नवजात बेटी को गोद में लेकर खाना खिला रही थीं। तभी अचानक एक बंदर बच्ची को लेकर भाग गया। ग्रामीण और परिवार तुरंत पीछा करने लगे। करीब 10–15 मिनट बाद बंदर नजरों से ओझल हो गया। बच्ची की तलाश के दौरान ग्रामीणों ने पास के कुएं पर उसे तैरती देखा। कहा जा रहा है कि बच्ची ने कुएं का पानी पी लिया था, लेकिन डायपर पहनने के कारण पूरी तरह डूबी नहीं। बाल्टी की मदद से ग्रामीण बच्ची को बाहर निकालने में सफल हुए।

मौके पर मौजूद नर्स राजेश्वरी राठौर ने तुरंत CPR शुरू किया, जिससे बच्ची की सांसें लौट आईं। ग्रामीण और परिवार भावुक हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति स्थिर बताई।

बच्ची के पिता अरविंद राठौर ने बताया कि गांव में बंदर अक्सर दिखाई देते हैं, लेकिन कभी इतनी भयावह घटना नहीं हुई। उन्होंने ग्रामीणों और नर्स का आभार जताया। इस घटना ने बच्चों की सुरक्षा और ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों से सतर्क रहने की आवश्यकता को उजागर किया। परिजनों ने सभी से अपील की कि छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ें और उन्हें सुरक्षित वातावरण में रखें।