सीतापुर में दर्दनाक हादसा: ट्रेन से कटकर मदनापुर निवासी सुरेश सिंह की मौत
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Sitapur Accident
हरगांव थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर युवक की मौत.
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी.
गांव में शोक, परिवार सदमे में.
Sitapur / सीतापुर जनपद के थाना हरगांव क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत मदनापुर निवासी सुरेश सिंह उर्फ कल्लू सिंह की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह किसी कारणवश रेलवे ट्रैक के पास मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना मिलने पर हरगांव थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा कैसे हुआ, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी शोक का माहौल है। परिजन सदमे में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।