नल पर करंट से महिला की मौत, पढ़ुआ खीरी में दर्दनाक हादसा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Padua-Kheri-News
नल पर पानी भरते समय महिला को लगा करंट.
घरेलू केबल का कटे तार बना हादसे की वजह.
मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत.
Padua Kheri / पढ़ुआ खीरी थाना क्षेत्र के गांव मोहना पुर में मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी मुनेश की 30 वर्षीय पत्नी अंजली जायसवाल घर में भोजन बनाने के लिए नल से पानी भरने गई थीं। इसी दौरान घरेलू केबल का एक कट हुआ तार अचानक नल पर गिर गया, जिससे नल में करंट आ गया। जैसे ही अंजली ने नल को छुआ, वह तेज करंट की चपेट में आ गईं और जोर से चीख पड़ीं।
महिला की आवाज सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अंजली बेहोश हो चुकी थीं। घबराए परिजनों ने तुरंत बिजली की लाइन हटाई और उन्हें उठाकर देखा, लेकिन तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अचानक हुई इस मौत से परिजन सदमे में हैं।