कोल परिवहन विवाद: ओडिशा सीमा पर हिंसा

Mon 19-Jan-2026,04:25 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

कोल परिवहन विवाद: ओडिशा सीमा पर हिंसा Coal-Transport-Dispute-Chhattisgarh-Odisha-Border
  • कोल लोडिंग समझौते के उल्लंघन और अवैध वसूली के आरोप से छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर ट्रांसपोर्टरों में तनाव बढ़ा।

  • टपरिया बॉर्डर पर विवाद हिंसक हुआ, रायगढ़ के ट्रांसपोर्टरों से मारपीट, तमनार पुलिस ने दर्ज की FIR।

Chhattisgarh / Raigarh :

CG NEWS/ कोल परिवहन को लेकर छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर तनाव उस समय बढ़ गया जब बीजेएमएस यूनियन पर छत्तीसगढ़ की गाड़ियों को तय समझौते से कम लोडिंग देने और प्रति वाहन 400 रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगा। रायगढ़ जिले के ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि पहले से हुए समझौते के तहत उन्हें 33 प्रतिशत कोल लोडिंग दी जानी थी, लेकिन ओडिशा पक्ष लगातार इस समझौते का उल्लंघन कर रहा है।

इस मुद्दे को लेकर रायगढ़ के कई ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ओडिशा पहुंचे थे। टपरिया बॉर्डर पर जब उन्होंने कम लोडिंग और वसूली का विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और आरोप है कि ओडिशा से जुड़े 100 से अधिक लोगों ने रायगढ़ के ट्रांसपोर्टर शंकर अग्रवाल सहित अन्य के साथ मारपीट की।

घटना की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। थाना प्रभारी कमला पुसाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने ओडिशा यूनियन से जुड़े दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि यदि ओडिशा में उनकी गाड़ियों से अवैध वसूली बंद नहीं की गई, तो वे भी छत्तीसगढ़ में ओडिशा की गाड़ियों पर शुल्क लगाने को मजबूर होंगे। हालांकि पुलिस और प्रशासन दोनों राज्यों के ट्रांसपोर्टरों के बीच बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश में जुटे हैं।

फिलहाल टपरिया बॉर्डर और आसपास के इलाकों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि स्थिति दोबारा न बिगड़े। प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कोल परिवहन को लेकर किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।