मध्य प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल: 15 आईपीएस ट्रांसफर
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
MP-Police-Transfer-15-IPS-Bhopal-Commissioner
भोपाल को नया पुलिस कमिश्नर मिला, जबकि SCRB, जोन और रेंज स्तर पर कई अहम नियुक्तियां की गईं।
परिवहन और प्रशिक्षण विभाग में बदलाव से प्रशासनिक समन्वय और जवाबदेही बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
Bhopal/ मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सख्ती और बेहतर पुलिसिंग के उद्देश्य से मोहन यादव सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर फेरबदल करते हुए 15 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस तबादला सूची में राजधानी भोपाल से लेकर कई अहम जोन और विभाग शामिल हैं। सरकार का मानना है कि इस बदलाव से कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी होगी।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, हरिनारायण चारी मिश्र की जगह संजय कुमार को भोपाल का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वहीं, संजय तिवारी को भोपाल जोन का नया पुलिस महानिरीक्षक (IG) बनाया गया है। यह बदलाव राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
मौजूदा पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) का आईजी नियुक्त किया गया है, जहां वे प्रदेशभर के अपराध आंकड़ों और विश्लेषण की निगरानी करेंगे।
इसके अलावा, चैत्रा एन को शहडोल रेंज का नया आईजी बनाया गया है, जबकि ललित शाक्यवार को बालाघाट रेंज की कमान सौंपी गई है। इन नियुक्तियों से संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। तबादला सूची में परिवहन विभाग भी शामिल है। उमेश जोगा को नया परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं, विवेक शर्मा से परिवहन आयुक्त का प्रभार वापस लेते हुए उन्हें पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (PTRI) भेजा गया है, जहां वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में सेवाएं देंगे।
सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और फील्ड स्तर पर बेहतर समन्वय स्थापित करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यह फेरबदल आने वाले समय में कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अपराध नियंत्रण में सकारात्मक असर डालेगा।