IND vs NZ 3rd ODI Live: 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते भारत, रोहित-गिल क्रीज पर

Sun 18-Jan-2026,06:13 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

IND vs NZ 3rd ODI Live: 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते भारत, रोहित-गिल क्रीज पर IND vs NZ 3rd ODI Target
  • तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने बनाए 337 रन.

  • होलकर स्टेडियम में भारत के सामने बड़ा लक्ष्य.

  • सीरीज के निर्णायक मैच में रोमांच चरम पर.

Madhya Pradesh / Indore :

Indore /इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2026 के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए हैं, जिसके बाद भारत के सामने जीत के लिए 338 रनों का बड़ा लक्ष्य है। यह मुकाबला सीरीज का फैसला करेगा, ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों पर भारी जिम्मेदारी है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने संभली हुई शुरुआत की है। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 4 रन है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत आत्मविश्वास के साथ की और पहली ही गेंद पर शानदार ड्राइव लगाकर चौका जड़ दिया। यह शॉट देखकर साफ था कि रोहित बड़े लक्ष्य से घबराए हुए नहीं हैं और सधी हुई बल्लेबाजी करना चाहते हैं।

न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने पहला ओवर डाला। उन्होंने अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए रोहित को संभलकर खेलने पर मजबूर किया। ओवर की बाकी गेंदों पर रोहित ने रक्षात्मक रुख अपनाया और कोई जोखिम नहीं लिया। शुभमन गिल को अभी तक खाता खोलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन दोनों बल्लेबाज समय लेकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

भारत को इस मुकाबले में मजबूत शुरुआत की जरूरत है, क्योंकि रन रेट शुरू से ही 6.7 से ज्यादा रखना होगा। पावरप्ले के शुरुआती 10 ओवर भारत के लिए बेहद अहम रहने वाले हैं। अगर रोहित और गिल इस दौरान अच्छी साझेदारी कर लेते हैं, तो मध्यक्रम पर से दबाव काफी हद तक कम हो सकता है।

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी इकाई भी पूरी तैयारी के साथ उतरी है। तेज गेंदबाज नई गेंद से स्विंग और बाउंस का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि शुरुआती विकेट निकालकर भारत पर दबाव बनाया जा सके। काइल जैमीसन की लंबाई और उछाल भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती है।

मैच अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन मुकाबले की दिशा धीरे-धीरे तय होने लगेगी। भारतीय दर्शकों की निगाहें अपने कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर टिकी हैं। अगर ये दोनों लंबी पारी खेलने में सफल रहते हैं, तो 338 रनों का लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है। वहीं न्यूजीलैंड की कोशिश होगी कि शुरुआती विकेट निकालकर मैच पर पकड़ बनाई जाए।