कानपुर हत्या मामला: पति को ज़हर देकर मारने वाली पत्नी और प्रेमी को उम्रकैद

Sun 18-Jan-2026,02:41 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

कानपुर हत्या मामला: पति को ज़हर देकर मारने वाली पत्नी और प्रेमी को उम्रकैद Kanpur Murder Case
  • कानपुर में पति की हत्या का सनसनीखेज मामला.

  • कानपुर में पति की हत्या का सनसनीखेज मामला.

  • 7 साल की बेटी की गवाही बनी निर्णायक.

Uttar Pradesh / Kanpur :

Kanpur / कानपुर (यूपी) से सामने आए इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। कोर्ट ने पति की हत्या के जुर्म में महिला और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह घटना वर्ष 2024 की है, जब महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को ज़हर देकर मार डाला। हत्या के बाद दोनों ने किसी को जानकारी दिए बिना शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया, ताकि मामला दबाया जा सके।

मामले की सबसे अहम कड़ी दंपती की सात साल की बेटी बनी। मासूम बच्ची ने अदालत में बताया कि वह कंबल के नीचे छिपी हुई थी और उसने अपनी मां को पिता को ज़हर पिलाते हुए अपनी आंखों से देखा। बच्ची की यह गवाही कोर्ट के लिए निर्णायक साबित हुई।

अदालत ने गवाहों, सबूतों और बच्ची की सच्ची गवाही के आधार पर महिला और उसके प्रेमी को दोषी ठहराया और दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इस फैसले को न्याय की बड़ी जीत माना जा रहा है।