धार विधायक ब्लैकमेल केस में नया मोड़, महिला का वीडियो वायरल
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Dhar-MLA-Blackmail-Case-Video-Audio-Viral
धार जिले के धरमपुरी विधायक ब्लैकमेल केस में आरोपी महिला द्वारा वीडियो जारी करने से मामला और पेचीदा हो गया है।
महिला ने फिरौती के आरोपों को झूठा बताते हुए माफीनामा दबाव में लिखवाने का दावा किया है।
वायरल ऑडियो क्लिप के बाद पुलिस जांच तेज, विधायक की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
Dhar/ मध्यप्रदेश के धार जिले की धरमपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर को ब्लैकमेल करने के मामले में एक नया और सनसनीखेज मोड़ सामने आया है। विधायक की शिकायत के बाद आरोपी महिला दीपिका ठाकुर के खिलाफ धामनोद और धरमपुरी थानों में प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी बीच महिला द्वारा सोशल मीडिया पर जारी वीडियो और ऑडियो क्लिप ने इस मामले को और अधिक जटिल बना दिया है। पुलिस अब महिला और उसके पति की तलाश में जुटी है।
महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आरोपी महिला दीपिका ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर खुद को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बताया है। वीडियो में दीपिका विधायक कालू सिंह ठाकुर द्वारा लगाए गए ब्लैकमेलिंग और फिरौती के आरोपों को पूरी तरह निराधार बता रही है। उसका कहना है कि उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है और सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
माफीनामा दबाव में लिखवाने का आरोप
वीडियो में दीपिका ने दावा किया कि वह और उसका पति कासिफ अली किसी भी प्रकार की फिरौती मांगने भोपाल नहीं गए थे। उनके अनुसार, वे विधायक से निजी मदद मांगने के उद्देश्य से भोपाल पहुंचे थे। दीपिका ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस के समक्ष जो माफीनामा लिखवाया गया, वह मानसिक दबाव और परिस्थितियों के कारण लिखवाया गया था, न कि उसकी स्वेच्छा से।
ऑडियो क्लिप ने बढ़ाई हलचल
मामले में नया मोड़ तब आया, जब दीपिका ने एक कथित ऑडियो क्लिप भी सार्वजनिक की। इस ऑडियो में विधायक और महिला के बीच फोन पर बातचीत सुनाई दे रही है, जिसमें विधायक भोपाल आने का रास्ता, बस से उतरने की जगह और अन्य जानकारी देते नजर आ रहे हैं। दीपिका का दावा है कि भोपाल पहुंचने पर विधायक खुद उसे लेने भी आए थे। हालांकि, इस ऑडियो क्लिप की सत्यता की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
पुलिस की कार्रवाई और राजनीतिक चुप्पी
विधायक कालू सिंह ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दीपिका ठाकुर व उसके पति कासिफ अली की तलाश जारी है। वहीं, इस पूरे विवाद पर भाजपा विधायक की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों, वीडियो और ऑडियो क्लिप की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।