बीजापुर मुठभेड़: 2026 की पहली कार्रवाई में दो नक्सली ढेर
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Bijapur-Naxal-Encounter-2026-National-Park
बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में 2026 की पहली नक्सल विरोधी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर किया।
मुठभेड़ स्थल से दो AK-47 सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद, इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी।
कुख्यात नक्सली लीडरों की मौजूदगी की आशंका, बीजापुर पुलिस ने ऑपरेशन की पुष्टि की।
बीजापुर/ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में 2026 की पहली बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई में सुरक्षाबलों को अहम सफलता मिली है। नेशनल पार्क क्षेत्र के मट्टीमरका जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक दो नक्सली मारे जाने की पुष्टि हुई है। यह ऑपरेशन अभी भी जारी है और पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
मट्टीमरका जंगल में सुबह से जारी मुठभेड़
सूत्रों के अनुसार, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों को मट्टीमरका जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद नेशनल पार्क इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अभियान के दौरान जवानों का सामना नक्सलियों की एक बड़ी टुकड़ी से हो गया, जिसके बाद सुबह से दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है।
दो नक्सली ढेर, हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। साथ ही दो ऑटोमेटिक हथियार भी जब्त किए गए हैं, जिनमें दो AK-47 राइफल होने की बात सामने आ रही है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि और भी नक्सली घायल हुए हैं, जिनकी तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ के दौरान कुख्यात नक्सली लीडर पापाराव और दिलीप वेंडजा की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन जारी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
पहले भी कई बड़े नक्सली ढेर हो चुके
यह वही नेशनल पार्क क्षेत्र है, जहां पहले भी सुरक्षाबलों ने कई बड़े नक्सलियों को ढेर किया है। इनमें 8 लाख के इनामी नक्सली स्नाइपर, डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना और डीवीसीएम उर्मीला जैसे नाम शामिल हैं। हाल के महीनों में इसी क्षेत्र से कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है, जिससे सुरक्षाबलों का मनोबल और मजबूत हुआ है।