MP POLITICAL: बरैया के बयान पर बवाल

Sat 17-Jan-2026,05:30 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

MP POLITICAL:  बरैया के बयान पर बवाल MP-Congress-MLA-Phool-Singh-Baraiya-Controversial-Statement-Row
  • कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर भाजपा का तीखा विरोध, इस्तीफे और पार्टी से निष्कासन की मांग तेज।

  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों को देवी स्वरूप बताते हुए जातिवादी और महिला विरोधी सोच की कड़ी निंदा की।

  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी से विधायक बरैया को कांग्रेस से बाहर करने की सार्वजनिक मांग की।

Madhya Pradesh / Bhander :

मध्यप्रदेश/ मध्यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया अपने एक बेहद आपत्तिजनक और विवादित बयान को लेकर चौतरफा घिर गए हैं। महिलाओं और विशेषकर एससी-एसटी समाज को लेकर की गई टिप्पणी के बाद प्रदेशभर में विरोध तेज हो गया है। इंदौर में भाजपा नेताओं ने विधायक फूल सिंह बरैया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया और इस्तीफे की मांग उठाई। इस बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

महिलाओं पर टिप्पणी से भड़का आक्रोश

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के बयान को महिला विरोधी, जातिवादी और घृणास्पद बताया जा रहा है। उनके कथन के बाद भाजपा नेताओं और सामाजिक संगठनों ने तीखा विरोध दर्ज कराया। इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेतृत्व से बरैया को पार्टी से बाहर करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस तरह की सोच समाज को तोड़ने वाली और महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है।

शिवराज सिंह चौहान की कड़ी प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बयान पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “बेटियां मेरे लिए देवियों का स्वरूप हैं। हम उन्हें जातियों और समाज के खांचों में नहीं बांट सकते। हमारे यहां बेटियों को मां दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती का रूप माना जाता है। किसी भी नेता को बेटियों पर इस तरह की टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध समाज के लिए कलंक हैं और ऐसे बयानों से अपराधियों को मानसिक समर्थन मिलता है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

पीड़ित बेटियों के लिए सहायता की घोषणा

शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में घटित एक दुष्कर्म मामले का जिक्र करते हुए बताया कि पीड़ित बच्ची के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उसके खाते में 10 लाख रुपये जमा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर बच्ची को लगभग 28 लाख रुपये की सहायता मिलेगी, जिससे उसका भविष्य बेहतर बनाया जा सके।

सीएम मोहन यादव का हमला

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी को फूल सिंह बरैया को तुरंत पार्टी से बाहर करना चाहिए। उन्होंने कहा, “बरैया ने सामाजिक विद्वेष फैलाने का काम किया है। ऐसे जहर घोलने वाले विधायक को सस्पेंड कर पार्टी से निकालना चाहिए, तभी यह साबित होगा कि कांग्रेस समाज के सभी वर्गों का सम्मान करती है।”
सीएम ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान पर किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल का तीखा पलटवार

भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह बयान सिर्फ एक व्यक्ति की सोच नहीं, बल्कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।
आशीष अग्रवाल ने कहा, “अगर कांग्रेस को आपत्ति होती तो बरैया को मंच साझा करने नहीं दिया जाता। सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी महिला सम्मान की बात करती हैं, लेकिन अपनी पार्टी की ऐसी सोच पर चुप हैं। यह चुप्पी समर्थन के समान है।”

क्या कहा था विधायक फूल सिंह बरैया ने

विवाद की जड़ बने बयान में फूल सिंह बरैया ने महिलाओं की सुंदरता, जाति और यौन अपराधों को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। उन्होंने दावा किया कि कुछ धार्मिक ग्रंथों के हवाले से एससी-एसटी महिलाओं के खिलाफ अपराधों को कथित तौर पर “पुण्य” से जोड़ा जाता है। यह बयान सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

राजनीतिक घमासान तेज

इस पूरे मामले ने मध्यप्रदेश की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है। भाजपा जहां इसे कांग्रेस की असली सोच बता रही है, वहीं कांग्रेस की ओर से अब तक कोई स्पष्ट और ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराने की संभावना है।