भारत ने ईरान के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, नागरिकों को देश छोड़ने की सलाह
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
India-Issues-Iran-Travel-Advisory,-Urges-Nationals-to-Leave-Amid-Security-Risks
भारत सरकार ने ईरान में बढ़ते सुरक्षा जोखिमों के बीच भारतीय नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने और गैर-ज़रूरी यात्रा टालने की सलाह दी।
विदेश मंत्रालय ने ईरान में रह रहे भारतीयों से दूतावास के संपर्क में रहने और आधिकारिक हेल्पलाइन पर पंजीकरण कराने की अपील की।
क्षेत्रीय तनाव और अनिश्चित हालात को देखते हुए भारत ने एहतियातन ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।
Delhi / भारत सरकार ने ईरान में मौजूद अपने नागरिकों के लिए एक अहम ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें मौजूदा हालात को देखते हुए उन्हें तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी इस परामर्श में कहा गया है कि क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति में अनिश्चितता बढ़ गई है और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। एडवाइजरी में ईरान की गैर-ज़रूरी यात्रा से भी फिलहाल बचने की अपील की गई है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव, आंतरिक अस्थिरता और संभावित सुरक्षा जोखिमों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। ईरान में पढ़ाई, व्यापार, रोजगार और धार्मिक यात्राओं के लिए गए भारतीय नागरिकों को स्थानीय हालात पर लगातार नज़र रखने और भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा गया है। इसके साथ ही दूतावास द्वारा जारी इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबरों और ईमेल सेवाओं के जरिए पंजीकरण कराने की सलाह भी दी गई है।
एडवाइजरी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जो भारतीय नागरिक ईरान में फंसे हुए हैं, वे सुरक्षित मार्गों से जल्द से जल्द वापसी की योजना बनाएं। एयर ट्रैवल, बॉर्डर मूवमेंट और स्थानीय परिवहन से जुड़ी जानकारी केवल आधिकारिक स्रोतों से ही लेने की हिदायत दी गई है। सरकार ने यह संकेत भी दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर विशेष निकासी व्यवस्था पर विचार किया जा सकता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत का यह कदम एहतियाती और समय रहते लिया गया फैसला है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में जान-माल के नुकसान से बचा जा सके। इससे पहले भी भारत विभिन्न संकटग्रस्त देशों से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए ऐसे निर्देश जारी करता रहा है। ईरान में रह रहे भारतीय समुदाय ने भी सरकार की इस पहल का स्वागत किया है और सहयोग का भरोसा जताया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और हालात के अनुसार आगे की सलाह जारी की जाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और केवल सरकारी सूचनाओं पर ही भरोसा करें।